Christmas Day was celebrated worldwide on 25 December 2022. The stars also enjoyed this festival in their own style. Although Tejashwi Prakash and Karan Kundrra enjoy every festival together, but it seems that he was not with them this Christmas. However, Tejashwi congratulated Karan on Christmas in his own style, watching the video of which you too will not be able to stop yourself from showering your love. Yes, on the occasion of Christmas, Tejaswi Prakash became Santa Claus. He made a video call to his loving boyfriend Karan Kundrra wearing Santa's dress and beard.
25 दिसंबर 2022 को दुनियाभर में क्रिसमस डे सेलिब्रेट किया गया. सितारों ने भी इस फेस्टिवल को अपने अंदाज में एंजॉय किया. यूं तो तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा हर फेस्टिवल को साथ में एंजॉय करते हैं, लेकिन लगता है कि इस क्रिसमस वह उनके साथ नहीं थे. हालांकि, तेजस्वी ने अपने अंदाज में करण को क्रिसमस की बधाई दी, जिसका वीडियो देख आप भी अपना प्यार लुटाने से खुद को नहीं रोक पाएंगे. जी हां क्रिसमस के मौके पर तेजस्वी प्रकाश सांता क्लॉज बनीं. उन्होंने सांता की ड्रेस और दाढ़ी लगाकर अपने लविंग बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा को वीडियो कॉल किया.
#Tejran #TejasswiPrakshSantaVideo